पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिह ने राजनंदगांव कलेक्टर को विधायक निधी से दिए 25 लाख रूपये
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगाव के विधायक डाँ रमन सिह ने कलेक्टर को विधायक निधी से दिये 25 लाख रूपये दिये हैं| डाँ रमन ने कलेक्टर की स्वीकृति पत्र लिखा हैं वहीँ स्वास्थ्य विभाग मे हो रही अवस्था को सुधाने व राजनांदगाव मेडिकल काँलेज अस्पताल मे वेंटिलेटर मशीन व कोविड -19 संबंधित उपकरण खरीदने हेतु रूपये दी हैं|