December 23, 2024

साली का दिल आया जीजा पर, पति बना बीच का रोड़ा… जीजा संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

0
download (7)

पटना। बिहार के पूर्णिया जिले में एक साली ने जीजा के प्यार में अपने पति की हत्या करवा दी। दरअसल, शादी से पहले जीजा से चल रही मोहब्बत निकाह के बाद भी जारी रही, जो कि युवती को शौहर को नापसंद था। ऐसे में युवती ने अपने जीजा के लिए शौहर को ही रास्ते से हटाने का इरादा कर लिया।

पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीगंज के दुकानदार युवक मो. बाबुल की अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा साढू मो.चांद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी एवं साढू के बीच प्रेमप्रसंग था। इसलिये रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करवा दी गई। मामले में कुल पांच को अभियुक्त बनाया गया है। मृतक का नाम बाबुल बताया गया है, जो साइकिल दुकान चलाने का काम करता है।

घटना का खुलासा करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार झा ने बताया कि साइकिल मिस्त्री मो. बाबुल की पत्नी अपने जीजा मो. चांद से प्यार करती थी। उन्होंने बताया मृतक की पत्नी ने जीजा के साथ प्लानिंग के तहत उनकी हत्या करवाई। घटना में शामिल मो. चांद को पुलिस नवगछिया स्थित उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियो सवार चार अपराधियों ने साइकिल दुकानदार बाबुल को जबरन अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद अपराधी उसे धमदाहा ले गए। रास्ते में ही अपराधियों नगला दबाकर बाबुल की हत्या कर दी और शव को धमदाहा थाना के तुलसी कुडिया के पास फेंक दिया। मृतक की मौसी ने कहा कि बाबुल के साढू अक्सर उनके घर आया करता था। घर सूना पाकर दोनों जीजा-साली रंगरेलियां मनाया करते थे।

जब पति ने इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके जीजा ने साजिश रचकर पहले तो बाबुल को अगवा कर लिया,फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। जब वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए जांच पड़ताल शुरू की गई तो पुलिस को इस मामले में कई सुराग हाथ लगा, और पुलिस ने महज 15 घंटे के अंदर ही हत्यारे तक पहुंच गई थी। सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने कहा कि आरोपी जीजा और साली समेत चार आरोपी को महज कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed