December 23, 2024

VIDEO: प्रेस क्लब ने पेश की मिसाल, प्रेस क्लब भवन को किया गया कोविड केयर सेंटर में तब्दील… 15 मरीजों का चल रहा है उपचार

0
IMG_20210416_130404

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। राजनांदगांव प्रेस क्लब ने पेश की एक मिसाल प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। 30 बिस्तर वाले इस कोविड केयर सेंटर में अभी 15 मरीजों का उपचार चल रहा है।

देखें वीडियो:

बता दें, यहाँ 10 ऑक्सीजन रहित बेड बनाने की तैयारी भी शुरू कर रहा है। प्रेस क्लब प्रदेश का पहला प्रेस क्लब है जो कोविड केयर सेंटर बना। राजनांदगांव जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल में जगह नहीं होने की वजह से इस वैश्विक महामारी में समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही हैं।

इसी कड़ी में राजनांदगांव प्रेस क्लब ने भी प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया है। जहां कोरोना संक्रमितों को निशुल्क ईलाज की सुविधा मिल रही है।

प्रेस क्लब कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज ने ही वीडियो बनाया है जिसमें मरीज प्रेस क्लब की व्यवस्था की तारीफ कर रहे है। जिले भर में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है,वहीं प्रतिदिन लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है। आलम यह है कि राजनांदगांव के सभी कोविड अस्पताल फूल हो चुके हैं कोरोना संक्रमितों को रखने अस्पतालों में जगह नहीं है।

ऐसे में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता दिखाई दे रही थी,जिसे देखते हुए राजनंदगांव प्रेस क्लब के द्वारा प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।जहां बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है।प्रेस क्लब में मनोरंजन के साधान भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।भर्ती मरीज भी यहां की निशुल्क व्यवस्थाओं की सरहाना कर रहे हैं।

प्रेस क्लब में कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन की भी निशुल्क दिया जा रहा है।और सुविधा भी अच्छी मिल रही है।यहां लगभग 15 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।राजनंदगांव प्रेस क्लब में 30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जहां जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है।प्रेस क्लब की इस कार्य की सीएमएचओ ने की तारीफ कहां वैश्विक महामारी में लोगों को आगे आना चाहिए और ऐसा सहयोग प्रदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed