December 23, 2024

दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने वाली लड़की ने कराया हेयरकट, वीडियो वायरल

0
दुनिया-में-सबसे-लंबे-बाल-रखने-वाली-लड़की-ने-कराया

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क। दुनिया का हर प्रेमी अपनी माशूका की जुल्फों की तारीफ कभी न कभी जरूर करता है. कई किस्सों कहानियों में औरत के बालों की जमकर तारीफ की गई है. क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने वाली लड़की भारत में ही रहती है. पिछले साल ही 18 साल की नीलांशी पटेल ने दुनिया के सबसे लंबे बालों का अपना ही पुराना गिनीज रिकॉर्ड तोड़ सुर्खियां बटोरी थी. नीलांशी गुजरात के मोडासा की रहने वाली हैं और उनके बालों की लंबाई 6 फुट तीन इंच के आसपास थी. लेकिन नीलांशी ने जमाने बाद अपने बाल कटवा लिए है.

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि आखिरकार उन्होंने अपने लंबे बालों की कटिंग करा ली है. इस वीडियो में नींलाशी को देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि वो अपने बाल कटवाने से पहले कितनी नर्वस दिख रही है. वीडियो में नींलाशी की भले ही अपने बाल कटवाने के लिए उत्साहित दिख रही है मगर वो इस मौके पर थोड़ी सी भावुक भी हो जाती है. guinnessworldrecords ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि नींलाशी ने अपने बाल कटवा ही लिए.

एक जानकारी के मुताबिक नीलांशी ने तकरीबन 12 सालों बाद हेयर कटिंग कराई है. 6 साल की उम्र में एक घटना के बाद उन्होंने बाल न कटवाने का निश्चय किया था. 6 अगस्त 2002 को जन्मी नीलांशी ने पहली बार नवंबर 2018 में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था. इटली में एक कार्यक्रम के दौरान उनके बाल की लंबाई पांच फीट सात इंच थी, तब उन्होंने अर्जेंटीना की एक किशोरी का रिकार्ड तोड़ते हुए यह तमगा हासिल किया था, लेकिन सितंबर 2019 में 6 फुट 3 इंच की बढ़ी हुई लंबाई के साथ दोबारा उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ.

नीलांशी का कहना कि जब वह 6 साल की थी तो हेयरड्रेसर ने उनके बाल ठीक से नहीं काटे थे इसलिए उन्होंने तय किया कि अब कभी बाल नहीं कटाएंगी. यही वजह था कि उन्होंने लंबे वक्त अपने बालों का खास ख्याल रखा. नतीजतन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नींलाशी अपने लंबे बाल जमीन से दूर रखने के लिए हाई-हील सैंडल पहनती हैं. नींलाशी ज्यादातर समय वह चोटी बांधती हैं, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान बालों का जूड़ा बांधती हैं. लेकिन अब नींलाशी ने अपने बाल कटवा ही लिए. इसलिए उनका चर्चा में आना वाजिब था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed