Breaking: बिलासपुर IG रतनलाल डांगी हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर| कोरोना का कहर जारी हैं, छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमितों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं| इसी कड़ी में बिलासपुर IG रतनलाल डांगी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं|
उन्होंने ट्वीट कर कहा- बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है । मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले|