VIDEO: नक्सल क्षेत्र में जवानों की पैनी नजर से कोई नहीं बच सकता, संदिग्ध कबूतर को लिया आपने कस्टडी में
संवाददाता : विजय पचौरी
कोंडागांव। कोंडागांव जिले के नक्सल क्षेत्र में जवानों ने एक संदिग्ध कबूतर को अपने कब्जे में लिया है कबूतर के दोनों पैर में विदेशी टेक लगा हुआ है। कोंडागांव जिले के जाम पदर इलाके में कबूतर को जवानों ने पकड़ा है और इस कबूतर की जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो:
ऐसा माना जा रहा है कि फोर्स के दबाव के चलते नक्सली इन कबूतरों का इस्तेमाल कर रहे होंगे कबूतर एक मात्र ऐसा पंछी है, जो तेजी से उड़ कर आ जा सकता है। क्योंकि ऐसे कबूतर काफी समझदार और घरेलू होते हैं इसलिए इन्हें प्रशिक्षण देना आसान होता है। ऐसे कबूतरों को जासूसी या संदेश पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि अभी यह संगीत कबूतर पुलिस कस्टडी में है पुलिस जांच कर रही है बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया है कि ऐसे कबूतरों को दक्षिण भारत में खेल के रूप में उपयोग किया जाता है हालांकि अभी जांच का विषय है और हर तरह से इस कबूतर की जांच की जा रही है।