December 26, 2024

क्या WhatsApp के जरिए ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट? पढ़ें पूरी खबर

0
covid

भूपेश एक्सप्रेस| सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप के जरिए किया जा सकता है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की ओर से इस तथ्य की जांच की गई है और इसे फर्जी जानकारी बताया गया है. पीआईबी ने बताया, “एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. PIBFactCheck: यह दावा फेक है. कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन केवल COWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से किया जा सकता है.”

वायरल मैसेज में लिखा है कि, अब व्हाट्सऐप के जरिए भी कोरोना वैक्सीन का अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. तस्वीर में बताया गया है कि बिना किसी एप डाउनलोड किए आप वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इस नंबर को लेकर दावा किया गया है कि यह केंद्र सरकार के CoWIN वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम से इंटीग्रेटेड और इसके जरिए एक बार में चार लोगों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किया जा सकता है.

मैसेज में आगे कहा गया कि, अपॉइंटमेंट कैसे लेना है. पहले आपको 9745697456 नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा. फिर नाम, उम्र और आधार या कोई आईडी डालनी है. अस्पताल का पिनकोड डालना है. इसमें बताया गया है कि 45 उम्र से ज्यादा का व्यक्ति इसके योग्य होगा. पहला और दूसरा डोज बुक किया जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं जनकल्याण मंत्रालय ने इस तरह के फर्जीवाड़े सफाई दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह साफ कर दिया कि यह तस्वीर पूरी तरह से फेक है. आप भी इस तरह न फंसे और वैक्सीन सेंटर में जाकर ही वैक्सीन लगवाएं. इस तरह के दूसरे विज्ञापन से भी सावाधान रहने को कहा है. साथ में मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि केवल CoWIN पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ही वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *