कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 13 हजार से अधिक नए मरीज, 107 की मौत
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को 13576 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4436 मरीज स्वस्थ हुए हैं वहीं कोविड और अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 107 रही। प्रदेश में अब तक 5031 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
जारी मेडिकल बुलेटिन देखने के लिए यहाँ क्लीक करें: PDF
सोमवार को13576 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार 873 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 52 हजार 986 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 98856 हो गई है।
देखें जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-3442
दुर्ग- 1591
राजनांदगांव- 1132
बालोद- 357
बेमेतरा- 641
कवर्धा- 452
धमतरी- 332
बलौदाबाजार- 801
महासमुंद- 246
गरियाबंद- 312
बिलासपुर- 829
रायगढ़- 413
कोरबा- 638
जांजगीर- 465
मुंगेली- 256
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-119
सरगुजा- 208
कोरिया- 184
सूरजपुर- 240
बलरामपुर- 129
जशपुर- 295
बस्तर- 173
कोंडागांव- 82
दंतेवाड़ा- 58
सुकमा- 16
कांकेर- 143
नारायणपुर- 12
बीजापुर- 10