अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद,भैयाथान ब्लाक के जुर गांव का मामला
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले मे शासकिय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले आए दिन सामने आते रहते है।ऐसे मे भैयाथान ब्लाक के जुर गांव मे वर्षो से गौचर भूमि पर कुछ लोगो ने कब्जा कर रखा है।जहां जुर गांव के स्कुलो के पास खेल मैदान भी नही है। वही स्कूल से सटे पचास एकङ से ज्यादा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामिण एकजुट हो गए है। गौरतलब है कि पुर्व मे भी ग्रामिण आंदोलन कर चुके है।ऐसे मे अतिक्रमण नही हटने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दिए है। जहां एस डी एम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का मामला न्यायालय मे विचाराधीन है जल्द ही कार्यवाही कि जाएगी।