December 30, 2024

अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद,भैयाथान ब्लाक के जुर गांव का मामला

0
IMG_20200918_094219_copy_1024x791

संवाददाता – इमाम हसन

 सूरजपुर –  जिले मे शासकिय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले आए दिन सामने आते रहते है।ऐसे मे भैयाथान ब्लाक के जुर गांव मे वर्षो से गौचर भूमि पर कुछ लोगो ने कब्जा कर रखा है।जहां जुर गांव के स्कुलो के पास खेल मैदान भी नही है। वही स्कूल से सटे पचास एकङ से ज्यादा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामिण एकजुट हो गए है। गौरतलब है कि पुर्व मे भी ग्रामिण आंदोलन कर चुके है।ऐसे मे अतिक्रमण नही हटने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दिए है। जहां एस डी एम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का मामला न्यायालय मे विचाराधीन है जल्द ही कार्यवाही कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *