रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ छापामार कार्रवाही, 9 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रधान मुख्य सुरक्षा के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों पर कार्यवाही की गयी I इस छापामारी अभियान में बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़, रायगढ़, अम्बिकापुर भाटापारा, भिलाई, इतवारी, नागपुर, के 9 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गयाI जिसमे से एक IRCTC का एजेंट भी हैI इस छापामारी के दौरान लगभग 2 लाख मूल्य के 148 पूर्व यात्रा टिकट तथा लगभग 71 हजार मूल्य के 23 भविष्य के यात्रा के टिकटों को जप्त किया गया तथा कुल 25 अवैध रूप से टिकट बुक करने वाली पर्सनल ID को प्रतिबंधित किया गयाI यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु अवैध टिकट दलालों पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विधिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी I