‘डांस दीवाने’ सीजन 3 के जज धर्मेश को हुआ कोरोना
मुंबई। डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ सीजन 3 के जज धर्मेश येलेनडे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कुछ दिन पहले शो के सेट से 18 क्रू मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अब धर्मेश क्वारंटीन में है।
अन्य क्रू मेंबर्स के साथ-साथ अब उनका भी ट्रीटमेंट चल रहा है। धर्मेश इस शो में माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ जज हैं। बताया जा रहा है कि उनके कोरोना संक्रमित होने से अब उनकी जगह पुनीत पाठक जज होंगे।