Anushka Sharma ने Virat Kohli को दो बार लिफ्ट कर दिखाई अपनी ताकत, लोग बोले- ‘शक्तिमान प्रो मैक्स’
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की गिनती सबसे स्वीट सेलिब्रिटी कपल्स में होती है. दोनों की बॉन्डिंग की चर्चाएं आए दिन सोशल मीडिया पर होती रहती है. यही वजह है कि उनकी लाइफ में होने वाले सभी डेवलपमेंट्स पर मीडिया की भी नजर रहती है और फैंस तो उनकी जिंदगी की हर छोटी से छोटी बातें जानने के लिए बेताब रहते हैं.
हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो काफी धूम मचा रहा है. इस वीडियो में अनुष्का विराट को दोनों हाथों के बीच पकड़कर उठाती दिख रही हैं. आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 बार विराट कोहली (Virat Kohli) को हाथों से लिफ्ट किया.
ये देखिए वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का, विराट को अपने दोनों हाथों से पकड़कर उठाने की कोशिश करती हैं और वो उन्हें उठाने में कामयाब भी हो जाती हैं. उनकी इस कोशिश को देखकर विराट के मुंह से निकल जाता है ओ तेरी…. मतलब विराट को अंदाजा नहीं था कि अनुष्का उन्हें पूरे वजन के साथ उठाने में कामयाब हो जाएंगी. 20 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
*Photoshoot*
— रचित M 💛 (@rachit1m) April 7, 2021
Virat: You can't lift me
Le #AnushkaSharma be like pic.twitter.com/6jplaG0kWY
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का शर्मा एक बार फिर से फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को एक एड शूट के लिए जाते हुए देखा गया था.
https://twitter.com/Ch__utiyahain/status/1379705800273190915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1379705800273190915%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2Fanushka-sharma-E0A4A8E0A587-virat-kohli-E0A495E0A58B-E0A4A6E0A58B-E0A4ACE0A4BEE0A4B0-E0A4B2E0A4BFE0A4ABE0A58DE0A49F-E0A495E0A4B0-E0A4A6E0A4BF%2F