VIDEO: सैलून में कटिंग कराने गए शख्स को नाई ने सुनाया ऐसा गाना, सिसक-सिसक कर रोने लगा ग्राहक… देखें वीडियो
भूपेश एस्क्प्रेस डेस्क| इंटरनेट की दुनिया में कोई भी वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल होता ही रहता है. इनमें से कुछ वीडियोज तो बड़े दिलचस्प होते हैं. यही वजह है ये वीडियो देखने के बाद लोग जोरों से खिलखिला उठते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सैलून (Saloon) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसी के खूब ठहाके लगाएंगे.
देखें वीडियो:
अक्सर हम सभी ने देखा होगा कि सैलून में ग्राहक का टाइमपास करने के लिए गाने बजाए जाते हैं. लेकिन इस बार नाई ने ग्राहकों के लिए ऐसा गाना बजा दिया, जिसको सुनकर एक ग्राहक फूट-फूटकर रोने लगा. इस ग्राहक की हालत ये हो गई कि वो टेबल पर सिर रखकर रोने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media) इस मजेदार वीडियो को काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई ग्राहक की कटिंग कर रहा है और बैकग्राउंड में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ फिल्म का फेमस सॉन्ग ‘सब कुछ भुला दिया…’ बजा दिया. ये इमोशनल गाना सुनते ही ग्राहक सिसक-सिसककर रोने लगा. ग्राहक को रोता देख नाई की हंसी छूट गई. फेसबुक पर एक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सैलून वालों से रिक्वेस्ट है ऐसे गाने मत बजाया करो यार…’
इंटरनेट पर ये वीडियो इस कदर धूम मचा रहा है कि लोगों ने इसे बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जमकर शेयर किया है. ये मजेदार वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. नाई सैलून में अपनी पसंद का गाना बजाते हैं और हमें बोर करते हैं.’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अभी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.’ जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, ‘नाई जिस तरह से हंस रहा है. ऐसा लग रहा है, उसने जानकर ये गाना बजाया.’