December 23, 2024

VIDEO: सैलून में कटिंग कराने गए शख्स को नाई ने सुनाया ऐसा गाना, सिसक-सिसक कर रोने लगा ग्राहक… देखें वीडियो

0
viral video

भूपेश एस्क्प्रेस डेस्क| इंटरनेट की दुनिया में कोई भी वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल होता ही रहता है. इनमें से कुछ वीडियोज तो बड़े दिलचस्प होते हैं. यही वजह है ये वीडियो देखने के बाद लोग जोरों से खिलखिला उठते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सैलून (Saloon) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसी के खूब ठहाके लगाएंगे.

देखें वीडियो:

https://youtu.be/vYilflHUNfQ

अक्सर हम सभी ने देखा होगा कि सैलून में ग्राहक का टाइमपास करने के लिए गाने बजाए जाते हैं. लेकिन इस बार नाई ने ग्राहकों के लिए ऐसा गाना बजा दिया, जिसको सुनकर एक ग्राहक फूट-फूटकर रोने लगा. इस ग्राहक की हालत ये हो गई कि वो टेबल पर सिर रखकर रोने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media) इस मजेदार वीडियो को काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है.

https://youtu.be/S78xgS-cFsQ

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई ग्राहक की कटिंग कर रहा है और बैकग्राउंड में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ फिल्म का फेमस सॉन्ग ‘सब कुछ भुला दिया…’ बजा दिया. ये इमोशनल गाना सुनते ही ग्राहक सिसक-सिसककर रोने लगा. ग्राहक को रोता देख नाई की हंसी छूट गई. फेसबुक पर एक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सैलून वालों से रिक्वेस्ट है ऐसे गाने मत बजाया करो यार…’

https://youtu.be/vY9a4XaaPtA

इंटरनेट पर ये वीडियो इस कदर धूम मचा रहा है कि लोगों ने इसे बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जमकर शेयर किया है. ये मजेदार वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. नाई सैलून में अपनी पसंद का गाना बजाते हैं और हमें बोर करते हैं.’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अभी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.’ जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, ‘नाई जिस तरह से हंस रहा है. ऐसा लग रहा है, उसने जानकर ये गाना बजाया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed