भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, देर रात की घटना,जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता – दीपक साहू
कोंडागॉव – जिले में आज देर रात दो मोटर साइकिल और बोलेरो वाहन में भीषण टक्कर हुई है । जिसमे बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। आप को बता दे घटना नेशनल हाईवे 30 बनियागांव के पास हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रसव पश्चात प्रसूता और दूधमुंही बच्ची को परिवार बोलेरो वाहन से घर ले जा रहा था इस बीच हादसे में भिड़ंत के बाद बुलेरो वाहन पलटी हो गई। जिसमे बुलेरो वाहन में दूधमुंही बच्ची सहित पांच लोग शामिल थे। बोलेरो चालक को चोटे आई, साथ ही अन्य सवार लोगो हल्की चोटे आई है। इस घटना के बाद मौके पर यातयात पुलिस पहुच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया। हालांकि मृतकों की पहचान नही हो पाई है मृतकों की पहचान करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही हैं।