17 थानों के 34 प्रकरणों पर पुलिस जवानों को SSP ने किया सम्मानित किया
रायपुर – कोरोनाकाल में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस जवानों को रायपुर SSP अजय यादव ने इनाम दिया है। इसमे जिले के 17 थानों के 34 प्रकरणों पर पुलिस जवानों को SSP ने सम्मानित किया हैं। आपको बता दे सबसे ज्यादा खमतराई और उरला थाने को इनाम मिला है । जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान टाटीबंध चौक पर प्रवासी मजदूरों के आवागवन व्यवस्था में लगे आमानाका थाने के 75 जवानों को इनाम के साथ सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित की गई है।