December 25, 2024

अनिश्चितकालीन कोल परिवहन बंद करने ग्राम झुमरपारा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
IMG-20200917-WA0019

संवाददाता – इमाम हसन


सूरजपुर – दतिमा मोड़- अनिश्चितकालीन कोल परिवहन बंद करने हेतु ग्राम झुमरपारा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर सूरजपुर रणवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा । दरअसल ग्राम पंचायत झुमरपारा क्षेत्र सीमा में मंदिर चौक नावापारा से करंजी (रेलवे) साइडिंग तक तीन किलोमीटर सड़क पर विभिन्न कोल कम्पनियों द्वारा भारी ट्रेलर वाहनों से कोल परिवहन समय समय पर किया जाता है और मंदिर चौक नावापारा से करंजी साइडिंग तक सिंगल रोड है जिसमें आने-जाने में कोल परिवहन के समय ग्राम वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे कभी भी भयंकर दुर्घटना की संभावना रहती है । सड़क में कोल परिवहन होने एवं सड़क की क्षमता से अधिक लोड ट्रेलटर चलाने के कारण मंदिर चौक नवापारा में करंजी तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे पैदल चलने में भी बहुत मुश्किल हो रहा है साथ ही करंजी साइडिंग तरफ एकमात्र नाला पुल बना है कोल परिवहन सड़क की क्षमता से अधिक लोड ट्रेलर चलने के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इसके अलावस आने जाने का एक मात्र यही उस सड़क है और इस रास्ते में स्कूलों में बच्चों का आना जाना होता है जिसमें कभी भी भयंकर दुर्घटना घट सकती है यह है की समस्या को लेकर पूर्व में ग्राम वासियों के द्वारा हड़ताल चक्का जाम किया गया था। जिसमें विभिन्न कोल परिवहन कर्ता मालिको द्वारा सड़क का मरम्मत कराने हेतु एवं लिखित एवं मौखिक आश्वासन दिया गया था।लेकिन उनका परिवहन ठेका समाप्त होने के बाद ठेंगा दिखाते हुए भाग जाते हैं जिससे ग्रामवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।

*क्या है ग्रामीणों की मांग*
(क) मंदिर चौक नावापारा से करंजी रेलवे साइडिंग तक 3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कर टायरिंग किया जाए।(ख) ग्राम झूमर पारा जहां पर काटा घर बना है वहीं पर अनुसूचित जाति मोहल्ला है  मोहल्ला से संतोष घर (अटल चौंक) तक सबसे ज्यादा खराब सड़क है यहां पर तुरंत सी सी रोड का निर्माण कराया जाए।

(ग)करंजी रेलवे साइडिंग के पास क्षतिग्रस्त  पुलिया का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए।यदि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्यवाही नहीं होगी तो ग्रामवासी  अनशन व आंदोलन पर उतारु होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *