अभिनेत्री सीमा पाहवा को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
मुंबई। कोरोना से किसी भी क्षेत्र के लोग अछूते नहीं है। चारों ओर कोरोना का कहर बरकरार है। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री और फिल्मकार सीमा पाहवा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। कोरोना की चपेट में आने के बाद सीमा घर में क्वारंटीन हैं।
सीमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह लेटी हुई हैं। वे कैमरे की ओर देखते हुए हंस रही हैं। सीमा ने लिखा है कि पॉजिटिव हूं हर बात को लेकर, देख लो रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। 14 दिन के लिए घर में क्वारंटीन हूं। ख्याल रखो।