December 24, 2024

आशका गोराडिया ने आंख पर पट्टी बांधकर बनाया बॉडी बैलेंस, वीडियो देखकर फैंस ने दबाई दांतों तले उंगलियां

0
aashka-goradia

मुंबई| टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण फैंस के बीच हमेशा छाई रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने पति ब्रेंट गोबल (Brent Goble) के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जिनसे फैंस नजरें नहीं हटा पाते हैं. अक्सर आशका हॉट अंदाज में योग करते हुए भी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस के लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

आशका ने हाल ही में सिर के बल बॉडी बैलेंस बनाते हुए वीडियो शेयर किया है. दोनों हाथों के बल उल्टे बैलेंस बनाते इस योग को आशका आंखों पर पट्टी बांधकर कर रही हैं. ब्लाइंडफोल्ड आशका ना सिर्फ इसे पूरे परफेक्शन के साथ कर रही हैं बल्कि काफी एन्जॉय भी कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक साल बाद ब्लाइंडफोल्ड इन्वर्सन’ इस दौरान अभिनेत्री के योगा मूव्स देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

देखें वीडियो:

आशका का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है. एक्ट्रेस की हॉट फोटोज और पति ब्रेंट के साथ योग के वीडियोज का उनके फैंस हमेशा से ही इंतजार करते रहते हैं. आशका को योग से भी काफी प्यार है. अक्सर वो तरह-तरह के इनडोर,आउटडोर योगा करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. आशका के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनसे सीखने की प्रेरणा ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed