वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, जंगलों में अवैध तरीके से बिछाए जा रहे केबल डक्ट जप्त
कोरिया| सोनहत से कछाड़ी मार्ग तथा जंगल के बीचों-बीच जोगिया के पुराने सड़क पर केबल डालने का कार्य बिना अनुमती एक निजी कम्पनी द्वारा पिछले एक सप्ताह से तीन जेसीबी मशीनों से रातदिन गड्ढे खोदाई का कार्य किया जा रहा था,जिस पर वन विभाग की ओर से किसी भी तरह की कार्यवाही नही करने से आशंका है कि ठेकेदार और रेंजर के बीच कोई साठगांठ रही होगी!
मामला सोनहत वन परिक्षेत्र के बेलिया सर्किल के कछाड़ी बीट का है जहाँ निजी कम्पनी के द्वारा बगैर अनुमति केबल बिछाने के लिए भगवतपुर से लगभग जोगिया तक जेसीबी मशीनों से लगभग 3-4 किलोमीटर की दूरी तक सड़क किनारे और लगभग 2 -3 किलोमीटर दूरी तक जंगल के बीचो-बीच गड्ढे खोद कर केबल बिछाने का कार्य किया जा चुका था। सड़क के किनारे किये गढ्ढों की मिट्टी को आधी सड़क पर ही रख दिया गया है जिससे आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है ।
अवैध तरीके से केबल कम्पनी के कार्य करने की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही वन विभाग ने कर्यवाही करते हुए आज भगवतपुर के पास सड़क किनारे गड्ढे खोदकर बिछाई गई केबल के डक्ट( पाईप )को जप्त कर लिया है| जप्त करने में बिभाग के डिप्टी रेंजर सुदामा सिंह,अर्जुन पटनायक के अलावा वनरक्षक विजय कवर,सन्तोष मिश्रा और योगेश्वर सिंह शामिल रहे।वही जंगल के बीचो-बीच बिछाये गए केबल पाईप को जप्त करना अभी बाकी है|