कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, मिले 7 हजार से अधिक नए मरीज
रायपुर| छत्तीसगढ़ में सोमवार को 7,302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 44 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आपको बता दें, 7,302 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 76 हजार 348 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 27 हजार 689 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44249 हो गई है।
देखें जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 1169
रायपुर- 1702
राजनांदगांव- 893
बालोद- 169
बेमेतरा- 335
कवर्धा- 104
धमतरी- 154
बलौदाबाजार- 162
महासमुंद- 338
गरियाबंद- 150
बिलासपुर- 467
रायगढ़- 157
कोरबा- 285
जांजगीर- 161
मुंगेली- 51
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 52
सरगुजा- 190
कोरिया- 77
सूरजपुर- 164
बलरामपुर- 20
जशपुर- 171
बस्तर- 103
कोंडागांव- 23
दंतेवाड़ा- 27
सुकमा- 07
कांकेर- 165
नारायणपुर- 03
बीजापुर- 02
अन्य राज्य- 1