बड़ी खबर: गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के बीजापुर से लौटते ही नक्नेसलियों जारी किया प्रेस नोट, हमले को लेकर….
बीजापुर| गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीजापुर से लौटते ही माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी किया| बता दें, उन्होंने हमले को लेकर गृह मंत्री के बदला लेने वाले बयान पर पलटवार किया| माओवादी नेता ने तररेम हमले पर बदला लेने वाले बयान को असंवैधानिक बताया| बयान को लेकर नक्सली नेता ने कहा- किस-किस से बदला लेंगे वहीँ जवानों की मौत के लिए केंद्र, राज्य और नार्थ ब्लॉक को जिम्मेदार बताया|
विभिन्न मुठभेड़ों में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा- संगठन की लड़ाई जवानों से नही है। नक्सलियों ने कहा सरकार की तरफ से हथियार उठाने की वजह से संगठन को उनसे लड़ना पड़ता है। नक्सलियों ने कहा-पिछले चार महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में 28 माओवादी मारे गए।