लॉकडाउन : छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से लॉकडाउन, दूकानो के खुलने की समय-सीमा निर्धारित
राजनांदगांव। प्रदेश में कोरोना की वजह से स्थिति पूरी तरह से बिगड़ने लगी है,जिसके चलते अब धीर धीरे कई जिलों मे लॉकडाउन करने की घोषणा की जा चुकी है,वही आज से जिले मे भी लॉकडाउन लग जाएगा|क्योकि राजनांदगांव में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दिया गया है।
कोरोना की चैन तोड़ने शहर में दुकान खोलने की समय सीमा तय कर दी है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। शाम 6 से 8 बजे तक दूध बेचने वालों को छूट दी जाएगी।और कोरोना के बचाव सभी निर्देशों का भी पालन अनिवार्य किया गया है|जिले के कलेक्टर टी.के.वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है, बैठक में आंशिक लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है।