अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 800 नग नशीला टेबलेट व 434 नग प्रतिबंधित सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद| पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिली की छत्तीसगढ व ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र सरायपाली व बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। जिससे युवा वर्ग उक्त ड्रग्स के नशे व व्यापार में संलिप्त है और Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां ओड़िशा राज्य से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चैकी प्रभारियों व सायबर सेल महासमुन्द को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। पूर्व में भी थाना बसना, सरायपाली, महासमुन्द तथा चैकी बलौदा, भवरपुर में Cough Syrup व नशीला कैप्सूल आदियों पर परिवहन व बिक्री करते कार्यवाही किया जा चुका है इसी दौरान पुलिस अधीक्षक, महोदय को मुखबीर से सूचना मिली की एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड में Cough Syrup व नशीली टैबलेट ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में पदमपुर रोड सरायपाली की ओर से ला रहे है। पुलिस की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी।
तभी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड कुटेना ओवरब्रीज सरायपाली में दाखिल हुआ। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को न रोकते हुये भागने का प्रयास किये। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सद्दाम कुरैशी पिता शब्बीर कुरैशी उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 05 नयापारा महासमुन्द तथा मोहन यादव पिता पालू यादव उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द का रहने वाले बताये। जिनकी तलाशी ली गई तो मो0सा0 में दोनो के बीच में रखे प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में Raxquf Cough Syrup, Corex Cough Syrup, Onrex Cough Syrup o Alprazolam Tab., Pherirominemetate Tab. टैबलेट मिला। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास 300 नग Raxquf Cough Syrup, 100 नग Corex Cough Syrup 34 नग Onrex Cough Syrup, तथा 40 पत्ता 400 नग Alprazolam Tab. व 40 पत्ता 400 नग Pherirominemetate Tab. प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट, 01 बजाज प्लेटिना मोटर सायकल मिला जिसें बरामद किया गया कुल जुमला कीमती 1,76,500 रूपयें का जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरायपाली में 20(बी) 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त कि जा रही है।
आरोपियों का नाम:-
01. सद्दाम कुरैशी पिता शब्बीर कुरैशी उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 05 नयापारा महासमुन्द।
02. मोहन यादव पिता पालू यादव उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द।
जप्त साम्रग्री:-
01. Raxquf Cough Syrup 300 नग।
02. Corex Cough Syrup 100 नग।
03. Onrex Cough Syrup 34 नग।
04. Alprazolam Tab 40 पत्ता, प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट कुल 400 नग। ।
05. Pherirominemetate Tab 40 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट कुल 400 नग।
06. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड ।