कोरोना से बढ़ते मृत्यु दर से श्मशान घाट में लग रहे शवों के ढेर
रायपुर। देश-प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार खौफ की ओर धकेल रहा है| हर रोज कोरोना संक्रमितों के आकड़े और संक्रमितों के मौत के आकड़े लोगो के मन मे खौफ पैदा करने लगी है| आपको बता दे, पिछले सात दिनों से संक्रमितों के मौत के आकड़े इतने ज्यादा बढ़े हुये है की राजधानी रायपुर के सभी श्मशान गृहों में शवों को जलाने के लिए जगह नहीं बचे हैं।
हर एक श्मशान गृह में लगभग 6-7 शवों को जलाने का ही जगह बनाया गया है। जो पूरी तरह फूल है। साथ ही अस्पतालों के मरच्युरी में भी शवों को रखने की स्थिति नहीं है। वहां भी अब जगह नहीं बची है।कोरोना का यह कहर सीधे मौत के मुह तक ले जा रही है,बार-बार प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है,सतर्क रहने और सावधानियाँ बरतने के लिए लेकिन फीर भी लोगों द्वारा लापरवाही बरतना काम नही हो रहा हैं|