बड़ी खबर: नाले में मिले शव का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा
रायपुर| राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में रावतपुरा फेस-1 में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक की हत्या की गई है। लोहे की रॉड से हमला कर साथी मजदूर ने बर्बर हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी ने हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। मर्डर करने के बाद आरोपी ने अपने साथी की करंट लगने की वजह से मौत होना बताया था। पुलिस की जांच में हत्याकांड का खुलासा हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। चाकूबाजी की घटनाओं के बाद अब हत्या जैसी वारदातों में इजाफा हो रहा है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी युवक पर यह शक करता था कि वह उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है. इसी के कारण उसने सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.