VIDEO: पुलिस स्टेशन में हुई अनोखी शादी, बराती और घराती बने पुलिस वाले
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। आप ने कई शादियां देखी और सुनी भी होंगी लेकिन आज जो शादी हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसी शादी बहुत कम देखने को मिलती है।
देखें वीडियो:
मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है,जहां नरसिंह कश्यप 24 वर्ष निवासी ग्राम आमागुड़ा और मारकेल निवासी 22 वर्ष का पिछले 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन शादी के पूर्व संबंध में दरार आ गया था जिसके चलते तय शादी भी नहीं हो पाई जिससे लड़का पक्ष के परिवार नाराज थे मामला नगरनार थाने से महिला सहायता में काउंसलिंग हेतु पहुंचा जहां प्रभारी अधिकारी आशीष अरोरा एवं काउंसलिंग सदस्य गायत्री अचार्य, आरती मिश्रा, श्रीनिवास रथ और महिला सेल की पदमनी ठाकुर के सामने बातचीत की गई।
काउंसलिंग के बाद वर-वधु और उनके परिवार ने महिला सेल में ही शादी कराना स्वीकार किया और वर-वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनकर दोनों ने शादी की दोनों ही वर वधु ने नए जीवन में प्रवेश किया और अपने अपने परिवार का आशीर्वाद भी लिया।
दुल्हन खुशी-खुशी अपने ससुराल वालों के साथ चली गई इस अनोखी शादी में पुलिस वाले ही बराती और घराती बने इस शादी से दोनों ही परिवार खुश नजर आ रहे थे परिवार वालों ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया।
बाइट: आशीष अरोरा (प्रभारी अधिकारी, एसडीओपी)