VIDEO: राजधानी में इस इलाके में नाबालिग उठाईगिरी गैंग सक्रिय, एरिया बांटकर वारदात को देते हैं अंजाम
रायपुर| राजधानी रायपुर से लगे उरला, सांकरा और सिलतरा में नाबालिग उठाईगिरी गैंग समेत चोर गैंग काफी सक्रिय हो गया हैं| बता दें, इनके करतूत से सांकरा, सिलतरा के इलाको का सबसे बुरा हाल हैं|
देखे वीडियो:
आपको बता दें, ये शातिर लूटेरे चोर अपने-अपने एरिया बांटकर वारदात को अंजाम देते हैं और सांकरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजारो में सामान बेचने आये कारोबारियों का पैसो से भरा बैग छीनकर हो फरार जाते है|
आपको बता दें, अंधेरा होने के बाद सांकरा इलाके में कई राजनैतिक संरक्षण प्राप्त चोर सक्रिय लुटेरे हो जाते है| इनका खौफ इस कदर हैं की बाजारों में वारदात के बाद स्थानीय रहवासी और बाहरी कारोबारी पुलिस के पास जाने से भी डरते है|
चोरों ने 13 मजदूरों से की चोरी
सिलतरा स्थित फैक्ट्रियो से शिफ्ट खत्म होने के बाद देर रात वापस जाते मजदूरों से (करीब 1 महीने में 13 मजदूरों) के साथ मोबाइल और पैसों की चोरी हो चुकी है| ये चोर पूरी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते है|आपको जान कर हैरानी होगी महेंद्रा चौक और शमशान घाट मोबाइल और पैसे नही देने पर चोर चाकू से मारकर घायल कर देते है, ऐसी भी घटनाये लगातार सामने आ रही हैं|
बता दें, होली वाले दिन मोबाइल दुकान से लाखों रुपयों के मोबाइल की चोरी हो चुकी है ।स्थानीय रहवासियो के अनुसार पुलिस से कई बार शिकायते की जा चुकी है उसके बावजूद चोरी और लूट समेत उठाईगिरी की वारदात नही थम रहा है।