December 23, 2024

Viral VIDEO: इस तरह सुपरमार्केट से चिप्स चुराती है ये चिड़िया, वीडियो देख लोग हुए हैरान

0
bierd

भूपेश एक्सप्रेस| आज तक आपने जानवरों को चोरी करते हुए देखा होगा. लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपने कभी किसी जानवर या फिर चिड़ियां को चोरी करते हुए देखा है. यकीनन आपका जवाब ना ही होगा. क्योंकि, जानवर या तो इंसान का या फिर किसी अन्य जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन, आज हम आपको चोरी करने वाली एक चिड़िया से मिलवाने जा रहे हैं. इसका अंदाज देखने के बाद आप ये भी कह सकते हैं कि ये चिड़िया तो ‘शातिर’ चोर है. सोशल मीडिया पर इस चिड़िया की जमकर चर्चा हो रही है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/DograTishaa/status/1377178183687008260?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1377178183687008260%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4B6E0A4BEE0A4A4E0A4BFE0A4B0-E0A49AE0A58BE0A4B0-E0A487E0A4B8-E0A4A4E0A4B0E0A4B9-E0A4B8E0A581E0A4AAE0A4B0E0A4AEE0A4BEE0A4B0E0A58D%2F

आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि चिड़िया दाना चुगती है. लेकिन, ये चिड़िया तो दिनदहाड़े चोरी करती है. वह भी किसी के घर से नहीं बल्कि सुपरमार्केट से. हैरानी की बात ये है कि चिड़िया जिस तरह से सुपरमार्केट के अंदर घुसती है और फिर चिप्स चुराती है उसे देखकर लोग चौंक गए हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक सुपरमार्केट के अंदर दबे पांव चिड़िया घुसती है. इधर-उधर देखते हुए वह सामान काउंटर के पास पहुंचती है और चिप्स का पैकेट चोंच में तबाती और फिर धीरे-धीरे बाहर आने लगती है. इतना ही नहीं मार्केट का दरवाजा अपने आप खुल भी जाता है. फिर चिड़िया आराम से बाहर निकल जाती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ‘Tishaa Dogra’ नामक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखे हैं. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि, 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किए हैं. वहीं, 32 सौ से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed