VIDEO: वाह क्या बात है! बीच सड़क स्कूल बस को धक्का देने लगे पुलिसकर्मी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल… देखें वीडियो
आमतौर हमारे बीच पुलिस को लेकर कई धारणाएं हैं. कुछ लोग इनकी तारीफ करते हैं तो कुछ लोग आलोचना भी. कई बार पुलिसकर्मियों पर सवाल भी उठाए जाते हैं. लेकिन, इस अवतार को देखने के बाद आपका मन भी इन्हें सलाम करने का करेगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस के इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
आज तक आपने पुलिस के कई रूप देखे होंगे या फिर उसके बारे में सुना होगा. हालांकि, कई बार समाज के इस ‘रक्षक’ पर सवाल भी उठे हैं. लेकिन, कई बार इनका ऐसा रूप सामने आता है, जिसकी शायद किसी ने कल्पना तक ना की हो. जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ‘Dr.Rajshri singh’ ने शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप कुछ कहेंगे. यह तस्वीर अमेरिका पुलिस नहीं है यह हरियाणा पुलिस है. मदद के लिए हाथ भी हाथ , सिर्फ चालान के लिए नहीं. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का वीडियो है. हरियाणा पुलिस जिंदाबाद’. आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह कुछ पुलिसकर्मी एक स्कूल बस को धक्का देकर साइड कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस में अचानक कोई समस्या आ गई थी. पुलिसकर्मियों को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो वह मदद के लिए पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हजार से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 17 सौ से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप जैसे ईमानदार और नेक पुलिस वालों को दिल से सलाम’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा पुलिस का शानदार काम’. एक यूजर ने लिखा, ‘विश्वास नहीं होता ऐसा भी हो सकता’. इस वीडियो पर आपकी क्या राय कमेंट कर जरूर बताएं.
आप कुछ कहेंगे। यह तस्वीर अमेरिका पुलिस नहीं है यह हरियाणा पुलिस है । मदद के लिए हाथ भी हाथ , सिर्फ़ चालान के लिए नहीं !फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का वीडियो है। हरियाणा पुलिस जिंदाबाद pic.twitter.com/c94UCdVX4u
— Dr.Rajshri Singh (@Rajshri_IPS) March 24, 2021