December 23, 2024

आमिर, माधवन, कार्तिक के बाद मिलिंद सोमन हुए कोरोना से संक्रमित

0
milind soman

मुंबई| देशभर में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार से फिल्म जगत भी अछूता नहीं रह पा रहा है। लगातार फिल्मी सितारे कोविद की चपेट में आ रहे हैं। आमिर खान, आर माधवन के बाद अब खबर आई है कि मिलिंद सोमन भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया-मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मिलिंद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। वह उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो मिलिंद सोमन के पॉजिटिव आने के बाद उनकी वाइफ अंकिता कोंवर ने भी अपना टेस्ट करवाया है। हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई हैं। आपको बता दें कि एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर में से एक हैं। अपनी बॉडी और अपने लुक्स की वजह से वह काफी पॉपुलर हैं।

इतना ही नहीं मिलिंद सोमन हमेशा अपनी वाइफ अंकिता कोंवर को लेकर भी खबरों में छाए रहते हैं। ये दोनों हमेशा कपल गोल्स सेट करते नजर आते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है। अंकिता भी मिलिंद की तरह फिटनेस फ्रीक हैं और वह इसमें मिलिंद का बखूबी साथ देती हैं। दोनों को रिलेशनशिप में रहते हुए सात साल हो गए हैं, इस मौके पर मिलिंद ने एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed