अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ को जल्द ही मिलने वाली हैं 5.26 लाख नई कोरोना वैक्सीन की खेप
रायपुर| छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों का टीकाकरण नियमित रूप से जारी रहेगा। अभी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 19 मार्च को टीकाकरण शुरू होने के पहले चार लाख 64 हजार वैक्सीन प्रदेश के पास है।
छत्तीसगढ़ को जल्द ही भारत सरकार से पांच लाख 26 हजार नई वैक्सीन मिलने वाली हैं। वैक्सीन की नई खेप अगले कुछ दिनों में यहां पहुंच जाएगी। वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अभी कोई दिक्कत नहीं है। प्रदेश के लोगों का रोज पहले की ही तरह निर्धारित सत्रों के अनुसार नियमित टीकाकरण जारी रहेगा।