PSC परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने 18 से 20 मार्च को हस्ताक्षर महाभियान का किया आयोजन
संवाददाता : प्रतिक मिश्रा
गरियाबंद। पीएससी परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मा. अमित साहू के आवाहन पर जिला भाजयुमो जिला अध्यक्ष डॉ. योगीराज माखन कश्यप ने भाजयुमो के प्रमुख कार्यकर्ता एवं जिले और मंडल के सभी पदाधिकरियों के साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हो रहे घोटाले से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर राज्यपाल के नाम से 10 सूत्रीय मांग को लेकर मंडल स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक साथ तीन दिवसीय 18 से 20 मार्च को हस्ताक्षर महाभियान का आयोजन किया गया है।
जिसके तहत आज जिला अध्यक्ष डॉ. योगीराज माखन कश्यप एव जिले के पदाधिकारी गोहरापदर मंडल महामंत्री तान सिंह मांझी, प्रचार प्रसार मंत्री चंद्रप्रकाश साहू, भाजयुमो सह मीडिया प्रभारी आयुष दुबे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोवर्धन मरकाम एवं समस्त पदाधिकारी गण भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गोहरापदर महाविद्यालय पर युवाओं को आवाहन कर पीएससी घोटाले और दस सूत्रीय मांगो को लेकर रूबरू कराया गया ।
एवं 100 से अधिक युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अभियान सफल होने के दिशा को और है । इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष डॉ. योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि युवाओं के भविष्य बचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा निर्भीक होकर सरकार की कुनितियो के खिलाफ लड़ाई लड़ने मैदान में उतर चुकी है । लोक सेवा आयोग के मनमानी के चलते योग्य युवा अपने अधिकार से वंचित हो यह भाजपा युवा मोर्चा कतई स्वीकार नहीं करेगी ।