December 23, 2024

VIDEO: 35 किलोमीटर उल्टी चली पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, हकीकत सुन उड़े सबके होश… देखें वीडियो

0
download (85)

देहरादून :ट्रेन मे सफर कर रहे यात्री अपने यात्रा मे खोये हुये थे वही इस ट्रेन की दिशा पूरी कायापलट कर रख दी जब यात्रियों को पीटीए चला की ट्रेन की दिशा और ट्रेन दोनों उल्टी चल रही थी|पूरा मामलाउत्‍तराखंड का है,जहा ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री हैरान हो गए, जब ट्रेन उल्‍टी दिशा में चल रही है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/V-XGkg92S1o

कई यात्रियों को हालांकि इस गड़बड़ी का पता नहीं चल पाया, पर बहुत से लोगों ने इसे भांप लिया। बहुत कोशिशों के बाद ट्रेन रोकी गई, पर तब तक यह 35 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी।

बता दें, पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्‍ली से उत्‍तराखंड के टनकपुर जिले के लिए रवाना हुई थी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि उत्‍तराखंड के खटीमा-टनकपुर सेक्‍शन के बीच किसी जानवर को बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया और इसके बाद से ही ट्रेन में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह उल्टी दिशा में चलने लगी।इस घटना में ट्रेन के पटरियों से उतरने या किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

https://youtu.be/V-XGkg92S1o

इस बीच उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम खटीमा पहुंची है, जो घटना की जांच करेगी। उत्‍तर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों को सुरक्षित टनकपुर पहुंचा दिया गया है, जबकि इस मामले में लोको पायलट और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।जब यात्रियों को इस घटना की जानकारी मिली तो सभी के होश उड़े हुये थे|क्योकि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed