December 23, 2024

हार की हताशा में फांसी पर झूल गई यह महिला पहलवान

0
download (6)

नई दिल्ली। दंगल गर्ल गीता फौगाट और बबीता फौगाट की ममेरी बहन रितिका ने स्टेट चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले को सिर्फ एक अंक के मामूली से अंतर से हारने के बाद सोमवार रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। रितिका ने अपने फूफा महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका हार गई थी और मैच में मिली हार के बाद से ही रितिका सदमे में थी। 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।


आपकों बता दें कि गीता और बबीता की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने की चाह लेकर 17 वर्षीय रितिका अपने फूफा पहलवान महाबीर फौगाट की एकेडमी में 5 साल से प्रशिक्षण ले रही थी। रितिका स्टेट चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला सिर्फ एक अंक से अंतर से हार गई थी। इस हार से वह इतनी बुरी तरह टूट गई कि अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। वह 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रहीं थीं। इससे पहले वह करीब 4 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *