शादी से पहले लिव- इन रिलेशनशिप में रहेंगे पवित्रा-एजाज
मुम्बई। बिग बाॅस 14 के घर लड़ते- झगड़ते एक दूसरे के करीब आये एजाज और पवित्रा को लेकर ये खबर आ रही है कि इस कपल ने फैसला लिया है कि वह अभी शादी नहीं करेंगे और पहले लिव इन में रहेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा पूनिया और एजाज खान ने शादी से पहले साथ रहने की प्लानिंग की है। दोनों का कहना है कि एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताकर दोनों पहले एक-दूसरे को अच्छे से समझना चाहते हैं।
इससे पहले एजाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी के लिए अभी बहुत पापड़ बेलने होंगे। एजाज ने कहा था, शादी इंशाअल्लाह जरूर होगी और सही वक्त पर होगी। हम अंगुलियों को क्रॉस करके बैठे हुए हैं। यदि सब ठीक रहा तो मैं और पवित्रा इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे। एजाज ने बातचीत में यह भी कहा कि दोनों अपने-अपने घरवालों से इस बारे में बात कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, पवित्रा पूनिया ने भी शादी को लेकर अपनी राय दी थी। ऐक्ट्रेस ने भी हाल के दिनों में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘जो भी चीजें होंगी, बहुत जल्दी होंगी। कोई भी इंसान अपना भविष्य नहीं बता सकता। लेकिन हम अपने भविष्य के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। उम्मीदें लगा सकते हैं। बहरहाल, अब जब यह चर्चा चल रही है कि दोनों ने साथ में रहने का मन बनाया है तो हम भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों इस बारे में खुद आकर जानकारी देंगे।
बतादें कि पवित्रा और एजाज का रिश्ता बड़ा ही दिलचस्प रहा है। बिग बॉस के घर में दोनों जहां पहले खूब झगड़े, वहीं बाद में दोनों में प्यार हो गया। पवित्रा शो से पहले ही बाहर निकल गई थीं, जिसके बाद एजाज की आंखों में अकेलापन झलकता था। बाद में एजाज खान भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग के कारण शो से बाहर निकल गए थे।