VIDEO: इंसानियत शर्मसार: शराब के नशे में माँ ने अपनी 3 साल की बच्ची को जमकर घसीटा और पिटा… तमाशबीन बन देखते रहे लोग
कवर्धा| यह वीडियो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर है। नशे मे धुत्त इस महिला की करतूतें किसी मां की नही हो सकती है। आपको बता दें, महिला कवर्धा के देवारपारा की हैं, इसका नाम महिमा बताया जा रहा हैं जो भीख मांगने की काम करती है। भीख मे मिले पेसो से शराब पीती है।
देखें वीडियो:
तीन साल के बच्चे के साथ मारपीट करती माँ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं| बता दें, वीडियो में जो बच्चे को मरती नजर आ रही हैं वह महिला बच्चे की मां हैं| ऊपर वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं की महिला अपने ही बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर रही है लेकिन लोग तमाशबीन बैठे देख रहे है..
महिला भीख मांग कर गुजर बसर करती है और आए दिन शराब के नशे अपने बच्चो से मारपीट करती हैं| इस वीडियो के वायरल होते ही सिटी कोतवाली पुलिस उसके तीनो बच्चो को कब्जे में लेकर महिला को थाने लाया, शराब के नशे होने के करना महिला से नही हो पाई पूछताछ। फिलहाल बच्चो को सुरक्षित तौर पर सखी सेंटर में रखा गया।