फेसबुक पर महिला की अश्लील वीडियो व तस्वीर वायरल करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
रायपुर। महिला की अश्लील तस्वीर फेसबुक पर वायरल करने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर किया गया है, गुढ़ियारी पुलिस ने डोंगरगढ़ के नेता विवेक भंडारी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि डोंगरगढ़ शहर भाजपा मंडल के महामंत्री विवेक भंडारी के खिलाफ राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में निवासरत एक महिला ने अश्लील फोटो को फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए साल 2018 में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले पर पुलिस ने विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 201 सहित आईटी की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी नेता फरार हो जाता था। इसी महीने की 8 तारीख को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।