December 23, 2024

धोनी की टीम में कोरोना, …तो मुंबई-चेन्नै के बीच नहीं होगा IPL का पहला मैच

0
धोनी की टीम में कोरोना, …तो मुंबई-चेन्नै के बीच नहीं होगा IPL का पहला मैच

नई दिल्ली
IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है लेकिन अभी तक IPL ने इस लीग का शेड्यूल () जारी नहीं किया है। हालांकि लीग के ओपनिंग मैच को लेकर उम्मीद यही थी कि पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। लेकिन अब ऐसा होता भी मुश्किल दिख रहा है। वायरस (Coronavirus) का संकट खड़ा हो गया है। इस फ्रैंचाइजी के 12 सदस्य कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

वैसे आईपीएल में हमेशा से ही टूर्नमेंट का पहला मैच बीते साल की विजेता और उपविजेता के बीच ही खेला जाता रहा है। इस सीजन का आयोजन जब मार्च में होना था, तब भी ऐसा ही शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन अब चेन्नै कि मुश्किलें देखकर बीसीसीआई-आईपीएल इस लीग के लिए एक नया शेड्यूल बनाने में जुटी हैं।

हमारे सहयोगी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल चेन्नै की टीम को कुछ अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है। यूएई पहुंची चेन्नै की टीम को 6 दिन के क्वारंटीन के बाद 28 अगस्त से मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरना था। लेकिन 2 खिलाड़ियों समेत 12 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के बाकी सदस्यों को भी अब 4 सितंबर तक क्वारंटीन में रहना होगा। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बॉयो सिक्योर बबल में शामिल किया जाएगा।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हो सकता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मैनेजमेंट का सोचना है कि टूर्नमेंट के ओपनिंग मैच में स्टार खिलाड़ियों से शुरुआत करना सही रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, जब धोनी की टीम उसमें शिरकत नहीं कर सकती तो उसकी जगह विराट कोहली की टीम को मौका देना सही रहेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सीएस की टीम अपना पहला मैच खेलना चाहेगी या वह छोड़ना चाहेगी। हालांकि यह तस्वीर तभी साफ हो पाएगी, जब का नया शेड्यूल बाहर आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed