बठेना में 5 लोगो की मौत मामले में सत्तापक्ष की प्रतिक्रिया पर डॉ. रमन सिंह ने उठाए सवाल, कहा- कब तक गृहमंत्री और मुख्यमंत्री चिंता जाहिर करते रहेंगे? पुलिस जो इधर-उधर के धंधे में लगी है, उसको पुलिसिंग के काम में लगाया जाए
रायपुर। बठेना में 5 लोगो की संदिग्ध मौत और सत्तापक्ष की प्रतिक्रिया पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निशाना साधते हुए सवाल उठाया। उन्होंने कहा- कब तक गृह मंत्री और मुख्यमंत्री चिंता जाहिर करते रहेंगे? कब तक कानून व्यवस्था हाथ से निकालते रहेंगे?
छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बनता जा रहा है। खुरमुडा की घटना में आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए। वहीं कर्ज के बोझ तले लोग आत्महत्या कर रहे हैं। बठेना की घटना भी घट जाती है लेकिन सिर्फ चिंता व्यक्त करने से कुछ नहीं होता, ऐसी परिस्थितियां पूरे छत्तीसगढ़ में बन रही है। लोग आत्महत्या करने को मजबूर है।
उन्होंने कहा- बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की जाती है लेकिन चिंता करने से कानून व्यवस्था बेहतर नहीं होगी। मजबूती के काम बढ़ाया जाना चाहिए। पुलिस जो इधर-उधर के धंधे में लगी है उसको पुलिसिंग के काम में लगाया जाए।