VIDEO: मोटरसाइकल पर सवार होकर SP पहुँचे अतिसंवेदनशील इलाके में, बड़ेशेट्टी कैम्प का किया निरीक्षण… जवानों का बढ़ाया हौसला
संवाददाता : विजय पचौरी
सुकमा। एसपी कन्हैया लाल ध्रुव मोटरसाइकल पर अतिसंवेदनशील इलाक़ा माने जाने वाले बड़ेशेट्टी पहुँचे,जहां उन्होंने जवानों से मुलाक़ात की साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनी।
देखें वीडियो:
पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव से ग्रामीणों ने मुलाक़ात की जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएँ सुनाई साथ ही सड़क बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की।
स्थानी युवाओं ने एसपी ध्रुव से खुलकर बात की और क्रिकेट किट की फ़रमाइश कर दी जिसे पुलिस कप्तान ने तुरंत स्वीकार किया एवं जल्द क्रिकेट किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।