VIDEO: अनोखी शादी, प्रेमी ने शादी से किया इंकार, तो… प्रेमिका ने लगाई पुलिस से गुहार, फिर थाने में हुआ प्रेम विवाह
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर। कई शादियां आप ने देखी और सुनी होंगी लेकिन हम अब आपको एक ऐसी शादी की खबर दिखा रहे हैं जो बस्तर में पहले कभी भी नहीं हुई मामला जगदलपुर के बकावंड इलाके का है।
देखें वीडियो:
प्रेमी जोड़े में कई दिनों से विवाद चल रहा था जहां पुलिस ने विवाद खत्म कर वरमाला पहनाकर शादी कराई शादी में बाराती और घराती भी पुलिस वाले बने शादी खत्म होने के बाद थाने में मिठाइयां भी बांटी गई प्रेमी जोड़े ने मां बाप का आशीर्वाद भी दिया।
एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि बकावंड इलाके के राजनगर की किरण कश्यप और उमेश बघेल के बीच डेढ़ साल से प्रेम चल रहा था उमेश सीएएफ में आरक्षक है उमेश ड्यूटी के सिलसिले में बीजापुर जाना पड़ गया फिर दोनों में विवाद होने लगा और उमेश ने शादी से इनकार कर दिया इसके बाद किरण थाने में फरियाद लेकर पहुंच गई पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया प्रेमी जोड़े और परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की गई और दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए फिर पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी कराई परिजन के साथ मिलकर मिठाइयां भी खाई पुलिस वाले ही धराती और बराती बने थाने में तत्काल वरमाला की व्यवस्था हुई।
इसके बाद वरमाला की रस्म पूरी हुई और दोनों प्रेमी जोड़ों की शादी कराई गई दोनों ही प्रेमी जोड़े ने पुलिस का धन्यवाद भी किया शादी खत्म होने के बाद एसडीओपी आशीष अरोरा ने दूल्हा-दुल्हन को शगुन भी दिया और आशीर्वाद भी दिया पुलिस की इस पहल से दोनों ही परिवार खुश नजर आए और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया पुलिस की इस पहल से दोनों ही परिवार खुशी खुशी घर चले गए और नया जीवन शुरू किया
बाइट : SDOP आशीष अरोरा