माना नगर पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,कहा प्रत्येक रविवार को किया जाए लॉकडाउन, साथ ही दुकान खुलने की समय को करे निर्धारित
रायपुर – माना कैम्प में कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर कहा कि प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया जाए । साथ ही अन्य दिनों माना कैम्प में दुकान खुलने की समय को निर्धारित करने की कष्ट करें। दरअसल माना कैम्प दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है। जिसको लेकर रविवार को माना बाजार अधिक भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में आम नागरिक को लापरवाही मुसीबत की सबब बन सकती है।
आपको बता दे कि पिछले दिनों माना कैम्प में दो दिन के लॉकडाउन के बाद रविवार को हाट बाजार,मटन मार्केट में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी। जिसमे आम लोगो ने भी बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंचे थे। जिसमे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नजर अंदाज करते दिखे।