December 24, 2024

डांडेसरा के पास हुए एक्सीडेंट की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग-1 तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को पहुंचाया अस्पताल, घायल के परिजन से संपर्क कर दी जानकारी

0
IMG-20200915-WA0027

संवाददाता – दीपक साहू

धमतरी –   यातायात के बढ़ते दबाव और राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य मार्ग में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सतत निगरानी रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय  बी. पी. राजभानु द्वारा  आज हाईवे पेट्रोलिंग वाहन एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया।
 इसी दरमियान हाईवे पेट्रोलिंग 1 को सूचना मिली की डांडेसरा के पास एक मोटरसाइकिल चालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया । उक्त सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग 1 में तैनात प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति जो एक्सीडेंट से सिर में चोट आने से गंभीर रूप से घायल व बेहोश हो गया था उसे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर शासकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया तथा अपने स्टाफ की सहायता से उसके वाहन को थाना कुरूद में सुरक्षित रखवाया गया। मोटरसाइकिल चालक नवीन सोनवानी निवासी ग्राम अर्जुनी शराब के नशे में था जो अपने घर वापस आते हुए सड़क में मवेशी से टकरा जाने से सिर में चोट आने पर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके परिजनों से संपर्क कर सूचित किया गया है। हाईवे पेट्रोलिंग 1 द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। आम नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना हो तो तत्काल धमतरी पुलिस को सूचित करें, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed