December 23, 2024

VIDEO: अबूझमाड़ में 15 हजार लोगों ने लगाई दौड़, बस्तर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से हुआ मैराथन का आयोजन

0
IMG_20210227_124219

संवाददाता : विजय पचौरी

नारायणपुर – छत्तीसगढ़ जिले में हर साल की भांति इस साल भी अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में देश विदेश से 15 हजार धावकों ने हिस्सा लिया जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सभी के लिए रहने और खाने की व्यवस्थाएं भी कराई गई थी इस मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य यह है कि बस्तर में शांति स्थापित रहे।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/JDFikL3CpRM

इसलिए नारायणपुर से 21 किलोमीटर दूर बासिंग तक 15 हजार धावकों ने दौड़ लगाई इस दौड़ में 11 हजार पुरुष और 4 हजार महिलाओं ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की इस दौर में प्रथम पुरस्कार 1लाख 21हजार रखा गया। अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन में शिलांग के रहने वाले दिनेश थापा ने 21 किलोमीटर की दूरी तय की और वह बने अबूझमाड़ मैराथन के हीरो और उन्हें 1लाख 21हजार का प्रथम पुरस्कार दिया गया।

वही महिला दौड़ में 1 घंटे 5 मिनट में 21 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली महिला अश्वनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इस अबूझमाड़ मैराथन में दौड़ने आए लोगों के मन में बस्तर को लेकर कई ख्याल आ रहे थे मगर यहां पहुंचने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा और बार-बार आने की बात भी कही बस्तर आईजी सुंदर राज पी का कहना है कि अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन के आयोजन से जिले को नई पहचान मिली है लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है।

इस मैराथन दौड़ का आयोजन इसलिए कराया जाता है कि बस्तर में शांति स्थापित रहे सके मैराथन दौड़ को लेकर कोरीना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा गया था दौड़ने आए सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed