राज्यपाल ने राजनांदगांव के रेस्ट हाउस मे पत्रकारों से किया चर्चा, मानपुर जाते समय रूके राजनांदगांव राज्यपाल, आदिवासी और जंगल क्षेत्र मे लोगो को मुलभूत सुविधा का लाभ देना प्रशासन का है काम
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ शासन के माहमाही राज्यपाल सुश्री अनुसूईया ऊके अपने एक दिवसीय दौरा के दौरान जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र और आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र मानपुर के पाटेश्वर धाम जाते समय राजनांदगांव के रेस्ट हाऊस मे रूके जहा जिले के कलेक्टर और एसपी ने राज्यपाल का स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा करते कहा की जिले के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र मे पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ जैसे 13 सुविधाओं का लाभ पहुचाना है और लोगो को देना है यह प्रशासन का काम है जंगल मे पीछडे लोगो की पहचान करना और उन सब को विकास से जोडकर सभी लोगो को विकास की राह पर लना और मुलभूत सुविधा देना ही प्रशासन और सरकार का काम है।