December 23, 2024

Bhupesh Express Exclusive: खबर बनाने गये पत्रकारों पर शिक्षा विभाग के लेखापाल ने किया हमला, निःशुल्क पुस्तके कबाड़ी में बेचे जाने की मिली थी खबर… अधिकारी ने बसलूकी व मारपीट कर कमरे से निकाला बाहर

0
IMG_20210226_130429

संवाददाता : शशिकांत देवागंन (राजनांदगांव, छत्तीसगढ़)

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले मे पत्रकारों पर विवाद और हमले होते आ रहे है और जिले मे कुछ दिनों से खबर आ रही थी की पाठयपुस्तक निगम के स्कूली शासकीय पुस्तक को स्कूल मे ना बाटकर कबाडिय़ों को बेचे जा रहे है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/lNXAmTNyKFM

इसी मामले मे दो दिन पहले एक निजी फैक्ट्री मे शासकीय पुस्तकें फैक्ट्री मे मिली थी जिसके बाद डोंगरगाव थाना ने कार्यावाही की थी इस मामले को लेकर राजनांदगांव के पत्रकार कमलेश सिमनकर , वीपूल कन्हैया और अन्य साथी डोंगरगांव के शिक्षा विभाग के बीआरसी मे गये थे जहां लेखापाल किशोर बोरिकर और कम्प्यूटर आँपरेटर बैठे हुये थे, पत्रकारों के कैमरा मैन विडियो बना रहे थे तभी लेखापाल अचानक आवेश मे आते अपने खुर्सी से उठकर पत्रकार कमलेश सिमनकर और उनकर साथ गए दूसरे पत्रकारों के साथ मारपीट धक्का-मुक्की कर ढकलते हुए रूम से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया और धमकी देते रहा।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/e8yHyv3HN1Y

जिस तरह से कमरे मे रखे पुस्तक का वीडियों बनाने से लेखापाल इतना अधिक आक्रोशित हुए की पत्रकारों को धक्का देकर बदसलूकी करते बाहर निकालकर कमरा बंद करना इसका यह अंदाजा लगाया जा रहा है की शासकीय पुस्तक को कही बेचने की प्लानिंग चल रही थी और कही पोल ना खुल जाए ऐसा प्रतीत हो रहा था।

लेकिन पत्रकार खबर के माध्यम से शासन प्रशासन तक आम आदमी की आवाज पहुचाने का काम करते है। पर खबर बनाने वाले पत्रकारो पर हमाल करना कहां तक उचीत है वही डोंगरगांव बीआरसी के लेखापाल किशोर बोरिकर के द्धारा पत्रकार के साथ बदसलूकी की शिकायत डोंगरगांव थाने सहित एसपी से की है,और राजनांदगांव प्रेस क्लब इस घटना की निंदा पारित कर उच्च कार्यवाही करने की मांग की है।

फिलहाल देखना यह होगा की खबर के माध्यम से लोगो की आवाज उठाने वाले पत्रकार को न्याय मिलता है या फिर शासकीय कर्मचारी को बचाया जायेगा । लेकिन जिस तरह से पत्रकार पर हमला हो रहा है और न्यायिक नही है इस पर सरकार को कोई ठोस निर्णय लेने की जरुरत है नही तो पत्रकार संगठन आगे अपनी हिफाजत के लिए कडा कदम उठाने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की होगी।

बाईट 1 – कमलेश सिमनकर ,पत्रकार।
बाईट 2 – सचिन अग्रहरि ,अध्यक्ष प्रेस क्लब राजनांदगांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *