अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो गिरफ्तार
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपयों का अवैध शराब बरामद किया है
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की इस पूछताछ में आरोपी सम्बल सिंह (52) निवासी लालबाग आमगुड़ा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 13 पौवा बरामद किया है। जिसकी कीमत 19 सौ 80 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 9 पौवे बरामद किया है। जिसकी कीमत 17 सौ 20 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है