NSUI कार्याकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पेट्रोल डीजल के बढते कीमत को लेकर निकाली सायकल रैली
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– जिले के एनएसयूआई कार्याकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढते कीमत के विरुद्ध मे आज तुमडीबोड से राजनांदगांव पूर्व सीएम और राजनांदगांव के विधायक डाँ रमन सिह के कार्यालय तक सायकल रैली निकालक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है।
देश मे लगातार पेट्रोल और डीजल के बढते कीमत को लेकर आम आदमी परेशान है वही केन्द्र सरकार कहे नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ आज एनएसयूआई के सैकडो कार्याकर्ताओं ने शहर से 15 किलोमीटर दूर तुमडीबोड मे एक सभा का आयोजन किया जिसमे महात्मा गांधी के चलचित्र के फोटो पर माल्यार्पण कर सायकल रैली की शुरुआत की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपी लगते पेट्रोल डीजल के बढते कीमत को लेकर खिलाफ नारे बाजी करते नेशनल हाईवे होते राजनांदगांव कलेक्ट्रेट चौक से पूर्व सीएम और वर्तमान राजनांदगांव के विधायक डाँ रमन सिंह के कार्यालय तक पहुचे और पेट्रोल डीजल के बढते कीमत को कम करने और बढते महंगाई पर अंकूश लगाने के नारेबाजी बाजी कर सायकल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया है।