जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अब हाई अलर्ट पर, बाघनदी और बोरतालाब बॉर्डर ड्यूटी फिर शुरू
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – प्रदेश के साथ साथ ही राजनांदगांव जिले में भी फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है, जिसके बाद अब महाराष्ट्र से लगी छत्तीसगढ़ की सीमा जो की डोंगरगढ़ विकासखण्ड के बघनदी और बोरतालाब क्षेत्र से लगती है । जहा अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग बोर्डर क्षेत्र में अलर्ट पर है, राजनांदगांव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दोनों बॉर्डर पर स्वास्थ कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं अब आम जनता को भी फिर से इस ओर एक बार जागरूकता का परिचय देना होगा और शासन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का स्वतः पालन कर देश के साथ साथ ही प्रदेश को इस कोरोना संकट के बढ़ने से पहले ही रोकथाम में सहयोगी बनना होगा।