December 23, 2024

VIDEO: ग्राहक को लेकर दो चाट दुकानदारों में हुई झड़प, एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व सरिये से बोला हमला… देखें वीडियो

0
dka4muro_baghpat-badot-chat-shopkeeper-fight_625x300_22_February_21

यूपी। बागपत जनपद में बड़ौत थाना क्षेत्र के मेन बाजार में ग्राहक को लेकर दो चाट विक्रेताओं और उनके कर्मचारियों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व सरिये से हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

https://youtu.be/WdqFmpVdqXw

वहीं, पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। दरअसल, नगर में स्थित अतिथि भवन के समीप दुर्गा फ्रूूट जूस कार्नर और नवदुर्गा चाट भंडार आमने – सामने हैं। सोमवार को ग्राहक को लेकर दोनों दुकानदारों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते चाट विक्रेताओं और कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व सरिये से हमला बोल दिया। इससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आरोप है कि घटना को कवर कर रहे एक मीडियाकर्मी की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी और उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आठ लोगों को कोतवाली ले गई। उधर, संघर्ष में एक पक्ष के पूर्णवासी, शिवजी और हरेंद्र पुत्र वीर बहादुर, अनिल और धनजी पुत्र हरेंद्र निवासी रामबाग कॉलोनी, दूसरे पक्ष के विक्की और आशु पुत्र सुरेंद्र, नीटू पुत्र घासीराम समेत अन्य कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed